*आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करती सर्किल इंचार्ज मीरा सिंह*
*अपराध दर्ज कर शुरू की गई जांच*
आरोपी के कब्जे से 10 हजार की मदिरा के साथ तस्करी में इस्तेमाल की गई टू-व्हीलर जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से पूछताछ कर शराब के सप्लायर और खरीदने वालों की लिस्ट बनाई गई है जिनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इस कारवाई में बालदा सर्किल इंचार्ज मीरा सिंह के साथ आरक्षक बबलू सिसोदिया, प्रमोद शेट्टे, पंकज और वाहन चालक राधे ने अहम भूमिका निभाई।