जल्दी पैसे कमाने के लालच में नशे के अवैध धंधे में उतर रहे युवा, टू-व्हीलर पर शराब की तस्करी कर रहा 20 वर्षीय युवक गिरफ्तार
*इंदौर समाचार।।*   *नशे के खिलाफ जंग में  इंदौर अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आता है। सरकारी महकमों से लेकर समाजसेवी संगठन अपने-अपने तरीकों से इसमें योगदान दे रहे हैं। जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी और सहायक जिला आबकारी आयुक्त दीपेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में शराब समेत भांग के अधिकृत कारोबार पर नियंत्रण, निगरानी और पैनी निगाह रखने वाले एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसर और कर्मचारी लगातार नशे के अवैध व्यापार पर नकेल कसने में सक्रिय रहते हैं, जिसके तहत आबकारी सर्किल बालदा कालोनी में भी लगातार पेट्रोलिंग कर तस्करी और अवैध रूप से बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।इसी कड़ी में 11 मई को बालदा सर्किल इंचार्ज मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में दबिश देकर टू-व्हीलर (एमपी-09-जेडडी-0314) पर 2 पेटी देशी मशाला शराब ले जा रहे आरोपी राजकुमार पुत्र संतोष निमकर, 20 वर्ष, निवासी-द्वारकापुरी-इंदौर को रंगे हाथ पकड़ लिया। 
    *आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करती सर्किल इंचार्ज मीरा सिंह*


*अपराध दर्ज कर शुरू की गई जांच*

आरोपी के कब्जे से 10 हजार की मदिरा के साथ तस्करी में इस्तेमाल की गई टू-व्हीलर जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से पूछताछ कर शराब के सप्लायर और खरीदने वालों की लिस्ट बनाई गई है जिनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इस कारवाई में बालदा सर्किल इंचार्ज मीरा सिंह के साथ आरक्षक बबलू सिसोदिया, प्रमोद शेट्टे, पंकज और वाहन चालक राधे ने अहम भूमिका निभाई।
Comments