*टू-व्हीलर पर शराब की बड़ी खेप के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार*
इंदौर आबकारी विभाग के बालदा सर्किल में बड़ी कार्रवाई 

 इंदौर समाचार।। मदिरा के नियंत्रित कारोबार की निगरानी कर राज्य सरकार के खजाने में प्रतिवर्ष अरबों के राजस्व का इजाफा कराने वाले आबकारी विभाग पर समाज में नशे के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की जिम्मेदारी भी रहती है। हालांकि कामकाज के लिहाज और कार्यक्षेत्र के अनुपात में संसाधन पर्याप्त नहीं होते मगर फिर भी विभाग का मैदानी अमला अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है।ऐसी ही कोशिशों के जरिए इंदौर जिले में भी शराब की तस्करी और अवैध बिक्री को रोका जा रहा। 

*टू-व्हीलर पर शराब की तस्करी का पर्दाफाश*

इसी कड़ी में आबकारी सर्किल बालदा कालोनी में एक बड़ी कार्रवाई को तब अंजाम दिया गया,जब 11 अप्रैल की सुबह सब इंस्पेक्टर और सर्किल इंचार्ज मीरा सिंह को मुखबिर के माध्यम से पक्की खबर मिली कि पेशेवर अपराधी प्रदीप जाधव पिता हरि सिंह जाधव उर्फ हरिनारायण सिंह 25 वर्ष, निवासी राहुल गांधी नगर,थाना-भंवरकुआ,जिला-इंदौर,शराब की बड़ी खेप एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की फिराक में है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए मीरा ने फौरन सीनियर अधिकारियों को अवगत कराया और उनके निर्देश पर एक टीम लेकर भंवरकुआं थाना क्षेत्र में ही गणेश नगर की तरफ जाने वाली रोड पर कृष्णा गार्डन के सामने पहुंच गईं। कुछ देर के इंतजार के बाद ही शातिर बदमाश प्रदीप जाधव स्कूटर क्रमांक एमपी-09 यूवी 9735 पर दो बड़ी बोरिया रखकर आया तो आबकारी टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया और बोरियों की तलाशी ली, जिसमें 75 हजार रुपए की लगभग 58 लीटर अंग्रेजी शराब अलग-अलग कार्टून में रखी मिली।मगर जब आरोपी से शराब की खरीद और परिवहन से संबंधित वैध कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो उसने हाथ खड़े कर दिए।सख्ती से पूछने पर आरोपी ने मदिरा की खेप अवैध रूप से बेचने के लिए लाए जाने का खुलासा कर दिया।तब मदिरा समेत 70 हजार कीमत की स्कूटर को भी कब्जे में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी प्रदीप के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसको जेल भेज दिया गया।

*पेशेवर है आरोपी*

आरोपी प्रदीप जाधव को पहले भी बालदा कालोनी सर्किल में आबकारी टीम में शराब की तस्करी करने पर गिरफ्तार कर अपराध दर्ज किया था,वहीं भंवरकुआं और राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशनों में भी उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज हो चुके हैं,मगर गिरफ्तार होकर जेल जाने के बावजूद जमानत पर छूटते ही वह ग़लत धंधे पर लग जाता है।

*इस टीम को मिली सफलता*
कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देश पर कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी एवं एडीईओ दीपेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आबकारी सर्किल बालदा कालोनी की इंचार्ज मीरा सिंह लगातार नशे के अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए काम कर रही हैं। पेशेवर आरोपी को भी उन्होंने अपनी सूझबूझ से गिरफ्तार किया है जिसमें उनकी टीम के कॉन्स्टेबल बबलू सिसोदिया, पंकज दशौंधी और चालक अंकित जोशी ने अहम योगदान दिया।
Comments