*त्योहार की आड़ में नशे के धंधे पर एक्साइज ने कसी नकेल,मारे छापे,पकड़े,ब्लैकर*
*इंदौर समाचार।।* पर्व-त्योहारों की आड़ में नशे के गोरखधंधे में लिप्त अपराधियों को अपना माल खपाना आसान लगता। शातिर ब्लैकर इन अवसरों पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यस्तता का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। अपराधियों की इस मानसिकता से कानून व्यवस्था कायम रखने वाले विभाग भली-भांति परिचित हैं। इसीलिए पर्व त्यौहार के दौरान शराब की पैकारी और अवैध बिक्री रोकने के लिए नियमित बल के अलावा विशेष टीमों को सक्रिय किया जाता है।ताकि अपराधी मनमर्जी न पाएं।

*अलर्ट मोड़ पर रहा आबकारी अमला*


 इसी व्यवस्था के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देश पर रंगपंचमी और उसके अगले दिन इंदौर में आबकारी विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर रहा। वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर मैदानी अमला कंट्रोल रूम से तीसरी आंख के जरिए निगरानी करने के साथ फील्ड पर सघन पेट्रोलिंग और छिट-पुट तस्करी व पैकारी की शिकायत पर कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटा।
*अवैध धंधेबाजों पर कसा शिकंजा*
 
आबकारी सर्किल बाल्दा कालोनी की इंचार्ज मीरा सिंह आबकारी उप निरीक्षक ने एडीईओ दीपेंद्र चौहान के मार्गदर्शन में अपनी टीम के शाप चेकिंग, फील्ड पेट्रोलिंग से लेकर पैकारी के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों में औचक दबिश देकर अवैध धंधेबाजों को कोई मौका नहीं दिया तो 18 मार्च को गश्त के बीच मुखबिर की सूचना पर रेती मंडी रिंगरोड ढाबा इंदौर में छापा मारकर अवैध रूप से शराब परोसने और पीने पर चार लोगों को रंगे हाथ पकड़कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) व36(बी) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए।वहीं 19 मार्च को द्वारकापुरी केसरबाग ब्रिज के नीचे दबिश देकर दो आरोपियों को 13.05 बल्क लीटर मदिरा के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कायमी कर जांच शुरू की गई है।दोनों ही कारवाइयों में जब्त शराब की कीमत 7  हजार 250 रुपए निकाली गई थी। संपूर्ण कारवाइयों में बाल्दा कालोनी सर्किल इंचार्ज मीरा सिंह के साथ कॉन्स्टेबल प्रमोद शेट्टे, बब्लू और पंकज ने अहम भूमिका निभाई।
Comments