1 लाख 53 हजार की मदिरा और टू-व्हीलर जब्त
राष्ट्रपथ समाचार
महानगर इंदौर में मदिरा के अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी अपनी टीम के साथ सतत निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।इसी कड़ी में 30 अगस्त को बालदा कालोनी सर्किल इंचार्ज मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अपने सहयोगियों के साथ घेराबंदी कर बिना नंबर की स्कूटर पर सत्ताइस बल्क लीटर अंग्रेजी और देशी शराब ले जा रहे आरोपी जितेंद्र पिता रमेश मालवीय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से बरामद मदिरा और स्कूटर की कुल कीमत एक लाख तिरपन हजार रुपए निकाली गई।
रेस्टोरेंट और ढाबे पर भी दबिश
इसके अलावा बिना लाइसेंस शराब पिलाने की शिकायत मिलने पर केसरबाग दुकान के बगल में संचालित महाकाल रेस्टोरेंट और रेती मंडी के पास स्थित ढाबे पर दबिश देकर अंग्रेजी शराब जप्त करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत केस बनाए।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इन कार्रवाइयों में आबकारी उप निरीक्षक और बालदा कालोनी सर्किल इंचार्ज मीरा सिंह के साथ आरक्षक पंकज दसोंदी, बब्लू सिसोदिया,कोमल कनेल और चालक अमित ने अहम भूमिका निभाई।