अपने प्रयासों से एक भी उदास चेहरे पर सच्ची मुस्कान ला सकें तभी सार्थक है जीवन
*विनम्रता,सरलता,सादगी और संवेदनशीलता है इंसानियत की सच्ची पहचान*
*राष्ट्रपथ टाइम्स।।*
एक्साइज डिपार्टमेंट इंदौर में कार्यरत सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। शासकीय सेवा में बेबाक और निडर कार्यशैली के जरिए अपनी छाप छोड़ने वाली मीरा ने कठिन चुनौतियों के सामने अडिग रहकर आगे बढ़ना सीखा है।टाइम मैनेजमेंट और रिस्पोंसिबिलिटी में मीरा का कोई जवाब नहीं। परिवार से लेकर शासकीय सेवा के साथ समाजसेवा में कभी घालमेल अथवा टाल-मटोल नहीं करतीं। वह प्राथमिकता तय करने के बाद सिलसिलेवार ढंग से हर काम को अंजाम देती हैं।मीरा के सतत संघर्ष समर्पण और सेवा को अब मान, सम्मान और पहचान मिलने लगी है।
*अगली पीढ़ी में भी मीरा की दिखती है छाप*
,मीरा की समझदारी का परिणाम उनके बच्चों खासकर बेटी आमी में स्पष्ट तौर पर नजर आता है,जो मानव सेवा के कार्यों में मां के साथ अक्सर शामिल होती है तो शिक्षा के साथ एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है।
*शोर-शराबा नहीं बस मानव-सेवा*
आठ साल के सेवा काल में मीरा ने मुरैना,सतना और इंदौर में सेवाएं दी हैं,इस दौरान कार्यक्षेत्र की चुनौतियों का सामना कर अपना लोहा मनवाया तो बिना कोई शोर-शराबा किए मानव सेवा का धर्म निभाती रहीं। वर्तमान समय पर वह इंदौर में समय-समय पर भोजन वितरण, कपड़े, बच्चों को किताब और खिलोने देकर सुख-दुख बांटने में जुटी रहती हैं।
*मीरा कहती हैं कि न जाति,न धर्म, न समुदाय,न संप्रदाय... सबसे बढ़कर है मानवता और इंसानियत के मेल से बना सशक्त,खुशहाल एवं प्रगतिशील समाज... जिसकी नीव पर टिका गौरवशाली हमारा,हम सबका प्यारा हिंदुस्तान*
*बात विशेष* -मीरा सिंह के संघर्ष, परिश्रम,लगन और समाज के प्रति योगदान को मान्यता प्रदान करते हुए देश ही नहीं विश्व के शीर्ष तीन मीडिया संस्थानों में शामिल दैनिक भास्कर के इंदौर संस्करण प्रबंधन ने वर्ष 2025 के लिए दिए जाने वाले वूमेन अचीवर अवार्ड के लिए चयनित किया है। मीरा का नाम उन चालीस महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है जिन्होंने अपनी वृहद, विकासशील और संवेदनशीलत सोच से समाज में बदलाव लाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए हैं। उल्लेखनीय यह है कि इस समारोह में इंदौर की पूर्व सांसद एवं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व महापौर , पूर्व मंत्री एवं विधायक मालिनी गौड़, समाजसेविका पद्मश्री जनक पलटा मांगिलियन, एवं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान संध्या अग्रवाल जैसी सर्वमान्य शख्सियतों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।इस प्रतिष्ठित मंच को साझा करने के लिए मीरा न केवल उत्साहित हैं बल्कि उनके विचारों को करीब से सुनने और समझने के लिए लालयित भी हैं।
https://youtube.com/shorts/1QZMJ3I6jeo?si=uELtITijxqPnWS6g