राष्ट्रपथ टाइम्स
नशे के काले कारोबार के खिलाफ इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देशन में एक्साइज विभाग अभियान चलाकर निरंतर प्रभावी कार्रवाई कर रहा है, जिसके तारतम्य में कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल, उड़नदस्ता प्रभारी कमलेश सोलंकी,एडीईओ जहांगीर खान और धर्मेन्द्र जोशी के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक एवं बालदा कालोनी सर्किल इंचार्ज मीरा सिंह अपने सर्किल में सख्त कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं। इसी कड़ी में 14 नवंबर को मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ रीजनल पार्क के पास घेराबंदी कर स्कूटर क्रमांक एमपी 09एस एम 5559 पर अवैध शराब ले जा रहे आरोपी प्रदीप जाधव पिता हरि सिंह जाधव 25 वर्ष निवासी 73 राहुल गांधी नगर,थाना भंवरकुआं जिला इंदौर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पचास लीटर से ज्यादा शराब जब्त कर आबकारी अधिकारी की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जब्त मदिरा और वाहन की कुल कीमत 1 लाख 12 हजार 500 रुपए निकाली गई है। एक्साइज सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के साथ अवैध व्यापार में लिप्त अन्य ब्लैकरों की तलाश तेज कर दी है।
*पहले से पंजीबद्ध हैं एक दर्जन से ज्यादा मामले*
एक्साइज सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह ने बताया कि आरोपी प्रदीप के खिलाफ इंदौर शहर के राजेंद्र नगर और भंवरकुआं थानों के अलावा आबकारी सर्किल में भी शराब की तस्करी और बिक्री के दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं।उसे कुछ समय पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, मगर जमानत पर रिहा होते ही आरोपी दोबारा गैर-कानूनी कार्य में लिप्त हो गया।
* इनकी रही सराहनीय भूमिका*
अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में बालदा कालोनी सर्किल इंचार्ज मीरा सिंह के साथ आरक्षक बब्लू सिसोदिया, कोमल कनेल, ड्राइवर अमित और अरबाज ने अहम भूमिका निभाई है।
https://youtu.be/m5509jwDwAQ?si=5zfRi7SHOr_6TGNQ