*इंदौर एक्साइज की लगातार कार्रवाइयों से हड़कंप*
*राष्ट्रपथ टाइम्स इंदौर*
महा नगर इंदौर में एक्साइज डिपार्टमेंट की सख्ती और सक्रियता से ब्लैकरों में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर शिवम वर्मा के आदेश पर सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी की टीम पूरे जिले में नशे के अवैध कारोबार की कमर तोड़ने का काम कर रही है। इसी कड़ी में कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी और डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में आबकारी सर्किल बालदा कालोनी के साथ बाम्बे बाजार का चार्ज संभाल रही तेजतर्रार एक्साइज सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह ने ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से शराब की तस्करी और अवैध बिक्री की चेन तोड़ने में कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपनी टीम के सहयोग से तीन दिनों के अंदर तीन आरोपियों को अवैध शराब और टू-व्हीलर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*आटो में सवारी बनकर की ले जा रहा था मदिरा*
23 नवंबर को मुखबिर की सटीक सूचना पर चोइथराम हॉस्पिटल चौराहा के पास घेराबंदी कर आटो रिक्शा में सवारी बनकर शराब की तस्करी कर रहे आरोपी गौरव मालवीय पिता जगदीश मालवीय 23 वर्ष निवासी सेजावल, जिला रतलाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बेहद ही शातिराना ढंग से बैग और अटैची में कपड़ों में बीच 32 हजार 334 रुपए की अलग-अलग ब्रांड की 24 बॉटल अंग्रेजी शराब छिपा रखी थी, मगर एक्साइज सब इंस्पेक्टर मीरा की तेज नजरों से उसकी चालबाजी नाकाम हो गई। अवैध शराब बरामद कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कायमी कर जांच प्रारंभ की गई है। आबकारी टीम ने शराब परिवहन में इस्तेमाल किए गए आटो रिक्शा को भी जब्त किया है जिसकी कीमत 1 लाख रुपए निकाली गई है।
*इनकी रही सराहनीय भूमिका*
इस कार्रवाई में आरक्षक मनोज खरे, मोहित रायकवार, कोमल कनेल,एलेन बघेल,मोहित कछवाह, बब्लू सिसोदिया, और ड्राइवर अमित ने अहम भूमिका निभाई।
*ब्लैकरों को दी चेतावनी*
बालदा कालोनी और बाम्बे बाजार सर्किल इंचार्ज मीरा सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नशे के अवैध व्यापार को पूरी तरह खत्म करने का संकल्प दोहराते हुए ब्लैकरों को गैर-कानूनी काम बंद करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसी को बक्शा नहीं जाएगा।
https://youtube.com/shorts/TSaD_rJqboU?si=bcaZjmPgajMLsmeT