स्कूटी और शराब के साथ 1 लाख 37 हजार की सामग्री जब्त
कलेक्टर शिवम वर्मा के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देशन में आबकारी सर्किल बालदा कालोनी एवं बामबे बाजार प्रभारी मीरा सिंह ने 28 नवंबर को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 1 लाख 37 हजार 385 रुपए की अवैध शराब और स्कूटी जब्त की है।
कार्रवाइयों की कड़ी में सबसे पहले मुखबिर की सूचना पर आबकारी उप निरीक्षक मीरा सिंह ने बुद्धनगर में दबिश देकर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे आरोपी कृष्णा पिता देवी सिंह यादव 24 वर्ष निवासी मूसा खेड़ी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से 110 पाव देशी शराब समेत स्कूटी बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वहीं पूछताछ में आरोपी कृष्णा ने बरामद शराब बंटी पिता पप्पू ठाकुर 37 वर्ष निवासी बुद्धनगर,थाना -राजेंद्र नगर, इंदौर के द्वारा रखवाने और उसी के साथ मिलकर अवैध रूप से बिक्री करने का खुलासा किया,जिस पर बंटी को भी आरोपी बनाकर तलाश प्रारंभ की गई है।
*केसरबाग और अहिरखेडी में पकड़ी शराब*
इसी तरह केसरबाग इलाके में दबिश देकर एक पेटी देशी मसाला शराब लावारिस हालत में बरामद की गई मगर एक्साइज टीम की आहट मिलते ही अज्ञात आरोपी फरार हो गया,तो वहीं अहिरखेडी में छापा मारकर 2 पेटी देशी मसाला और प्लेन शराब जब्त किए गई। इस दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर ब्लैकर भाग निकला । दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
उक्त कार्रवाइयां कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी और डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल के मार्गदर्शन में एडीईओ बालदा कालोनी एवं बामबे बाजार जहांगीर खान और धर्मेन्द्र जोशी के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक मीरा सिंह के द्रवारा की गईं। इन कार्रवाइयों में आबकारी आरक्षक मनोज खरे, मोहित रायकवार, बब्लू सिसोदिया कोमल कनेल एलेन बघेल, मोहित कछवाह और ड्राइवर रीतेश ने अहम भूमिका निभाई है।